सफलता की कहानी

एनएसकेएफडीसी ऋण योजनान्तर्गत लाभान्वितों की सफल कहानी

परिवर्तन की दिशा में कदम: NAMASTE के तहत स्वच्छता उद्यमियों की नई पीढ़ी का उदय
 
NAMASTE योजना के अंतर्गत स्वच्छता उद्यमी योजना घटक के तहत, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा नगर निगम (VMC) के पाँच स्वच्छता कर्मियों—श्री बंदारू वेंकट नारायण, श्री ताटिकोंडा रामबाबू, श्रीमती बंदारू प्रभावथी, श्री अड्डांकी वेंकट रमण और श्री अड्डांकी सरस्वती—ने संयुक्त रूप से एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) माउंटेड सक्शन मशीन का अधिग्रहण किया है, जो उच्च-वैक्यूम सक्शन प्रणाली से सुसज्जित है।
 
इस पहल को NAMASTE योजना के तहत ₹18.75 लाख की अग्रिम पूंजी सब्सिडी का समर्थन प्राप्त हुआ, जबकि परियोजना की कुल लागत ₹49.16 लाख है। यह वाहन अब विजयवाड़ा नगर निगम द्वारा किराए पर लिया गया है, जिससे लाभार्थियों को नियत कार्य, स्थिर आय और बेहतर व्यावसायिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
 
यह पहल दर्शाती है कि किस प्रकार लक्षित वित्तीय सहायता और यंत्रीकरण के माध्यम से स्वच्छता कर्मी सुरक्षित, गरिमापूर्ण और सतत आजीविका की ओर संक्रमण कर सकते हैं, तथा यह अन्य शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करती है।

गरिमा को कर्म में बदलते हुए: सीवर कर्मी से स्वच्छता उद्यमी तक का सफर 
 
उदयपुरवाटी नगर पंचायत में NAMASTE योजना के अंतर्गत प्रोफाइल किए गए सीवर एवं सेप्टिक टैंक कर्मी शिवलाल (SSW ID: 46432861) ने सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई के कार्य से बाहर निकलकर एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण आजीविका बनाने का सपना देखा। NAMASTE के मार्गदर्शन और सहयोग से उन्होंने अपना स्वयं का डिस्लजिंग वाहन खरीदकर स्वच्छता उद्यमी के रूप में परिवर्तन किया।
 
इस लक्ष्य को साकार करने के लिए शिवलाल को योजना के तहत ₹4,08,500 की अग्रिम पूंजी सब्सिडी प्राप्त हुई, जबकि वाहन की कुल लागत ₹11,34,000 थी। इस सहायता ने उन्हें यंत्रीकृत स्वच्छता सेवा क्षेत्र में प्रवेश करने में सक्षम बनाया, जिससे बेहतर सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक आजीविका सुनिश्चित हुई।
 
शिवलाल की यह यात्रा दर्शाती है कि किस प्रकार NAMASTE योजना स्वच्छता कर्मियों को गरिमा पुनः प्राप्त करने, व्यावसायिक जोखिमों को कम करने और बेहतर भविष्य के लिए सतत उद्यम स्थापित करने में सशक्त बना रही है।
 

श्री अमित कुमार जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

अमित कुमार

2

पिता/पति का नाम

पूर्णमल

3

स्थायी पता

वार्ड न 20 मुकुन्दगढ तह. नवलगढ जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

लोन्ड्री

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

01.07.2014

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री अमित कुमारश्री अमित कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड न. 20 मुकुन्दगढ तह. नवलगढ ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर लोन्ड्री व्यवसाय के लिए आवेदन किया। श्री कुमार इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 10,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

श्री शक्ति कुमार जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

शक्ति कुमार

2

पिता/पति का नाम

पितराम

3

स्थायी पता

वार्ड न 07 माताजी के मन्दिर के पास सूरजगढ जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

किराणा स्टोर

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

20.03.2012

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री शक्ति कुमारश्री शक्ति कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 सूरजगढ ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर किराणा स्टोर के लिए आवेदन किया। श्री कुमार इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 8,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

श्री केदारकान्त जिला झुन्झुनूं

क्र. सं.

लाभान्वित का विवरण

1

लाभार्थी का नाम

केदारकान्त

2

पिता/पति का नाम

बैजनाथ चंदेलिया

3

स्थायी पता

वार्ड नं. 03 वाल्मिकी बस्ती चिडावा जिला झुन्झुनूं

4

ऋण राशि 

100000

5

परियोजना

किराणा स्टोर

6

योजना

लघु व्यवसाय शहरी

7

वितरण दिनांक

12.08.2014

8

राज्य

राजस्थान

9

स्टेट चैनलाईजिंग एजेन्सी

राज. अनुजा.जनजा. निगम

श्री केदारकान्तश्री केदारकान्त उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 वाल्मिकी बस्ती चिडावा ने निगम द्वारा एनएसकेएफडीसी योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर ऋण राशि उपलब्ध करवाने के लिए जारी विज्ञापन के अन्तर्गत जिला कार्यालय से सम्पर्क कर किराणा स्टोर के लिए आवेदन किया। श्री केदारकान्त इस से पूर्व दैनिक मजदूरी पर काम किया करते थे। इसके उपरान्त निगम द्वारा इनकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन पत्र स्वीकृत कर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया जिससे इनके जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ। आज ये अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वर्तमान में 8,000/- प्रतिमाह आय अर्जित कर रहे हैं।